काम-काजी जिंदगी के तनाव (Tension), प्रदूषण (Pollution) और अन्य शारीरिक कारणों (Physical Causes) से अपने चेहरे को बचा पाना आजकल नामुमकिन सा हो चला है. ऐसे में लोग चेहरे के दाग-धब्बे या ब्लैक-स्पॉट (Black Spots On Face) मिटाने के लिए कई तरह के स्किन-केयर क्रीम, फेस-वॉश या लोशन या अन्य उपायों की तलाश करने लगते हैं. कई बार तो बाजार (Market) से खरीद गए क्रीम या दवाओं के कारण लोगों को स्किन-इंफेक्शन (Skin Infection) जैसी शिकायतों का भी खतरा हो जाता है.

चेहरा हमेशा दमकता रहे, इसके लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. सैकड़ों-हजारों रुपए खर्च करने के बावजूद और कई बार तो प्राकृतिक उपायों (Natural Remedy) से भी अपने चेहरे को इन काले-कलूटे से दिखने वाले दाग-धब्बों (Heat Spot) से बचा पाना मुश्किल होता है. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि बाजार से भरोसेमंद प्रोडक्ट खरीदें या फिर घरेलू नुस्खों (Home Remedies) की मदद लें. बाजार में मिलने वाले ऐसे प्रोडक्ट आमतौर पर काफी महंगे होते हैं. वहीं, घरेलू नुस्खों पर अमल करना न सिर्फ आसान होता है, बल्कि इससे कोई खतरा भी नहीं होता. आपका चेहरा हमेशा खिला-खिला रहे, इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे. इन नुस्खों की मदद से आप अपने चेहरे को धूप, हवा, प्रदूषण आदि से बचाए रख सकती हैं.

यह भी पढ़ें:रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, ठंड में बड़ी काम की हैं ये Healthy tips

काले धब्बों के घरेलू उपाय

अदरक और शहद

अदरक पाउडर में आधा चम्मच के करीब शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने फेस पर अच्छी तरह से लगाएं, जैसे फेस मास्क लगाते हैं. करीब 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. नियमित ऐसा करने से दाग हल्के होने लगेंगे.

एलोवेरा जेल के साथ अदरक

इसके लिए आपको छोटे से अदरक के टुकड़े का रस निकालना है. अब इसमें फ्रेश एलोवेरा का जेल मिला लें. इसमें कुछ बूंदें शहद की मिला लें और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं. करीब आधे घंटे बाद इसे गुनगुने पानी से धो लेना है. दाग धब्बों से छुटकारा पाने का ये नायाब तरीका है.

यह भी पढ़ें:Anti Ageing Tips: 40 की उम्र में आपके चेहरे पर भी आ सकती है रौनक, जानें कैसे

पपीता

पपीता आपके शरीर की सुंदरता बनाए रखने वाला सबसे अच्छे घरेलू संसाधनों में से एक है. पपीता में पपीन नामक तत्व होता है, जो आपकी त्वचा की सेहत और खूबसूरती बनाए रखता है. आप पपीता का लेप अपने चेहरे पर लगाकर इसका लाभ उठा सकती हैं. 

टमाटर दिखाएगा असर

टमाटर में विटामिन सी के साथ ही साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. चेहरे से दाग-धब्बे को हटाने के लिए टमाटर के ये गुण काम आते हैं. आप टमाटर का पेस्ट बना लें और इससे फेस पर मसाज करें. आप पाएंगे कि फेस पर से डार्क स्पाट्स धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें:चेहरे पर टमाटर लगाने से हो सकती है ये समस्याएं, जाने इस्तेमाल का सही तरीका