भारत की आजादी के लिए कई वीर महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी. उनके त्याग, बलिदान और समर्पण को भारत के इतिहास से कभी हटाया नहीं जा सकता है. उन वीर पुरुषों में से एक सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) भी थे. 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले में सिख कम्बोज परिवार में उनका जन्म हुआ था. सरदार उधम सिंह ने साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh massacre) का बदला लंदन जाकर लिया था. उन्होंने हजारों निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला जनरल डायर को मारकर लिया था. हालांकि 31 जुलाई 1940 को उन्हें फांसी दे दी गई थी. सरदार उधम सिंह के जीवन से सीखने वाली ये 10 बातें आपको कभी भूलनी नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें: Munshi Premchand Quotes in Hindi: मुंशी प्रेमचंद को उनकी जयंती पर करें याद, शेयर करें ये कोट्स

Sardar Udham Singh की 10 प्रेरणादायक बातें

1.मातृभूमि के खातिर मुझे मौत से बड़ा सम्मान और क्या दिया जा सकता है..
मैं अपने देश के लिए प्रोणों का समर्पण कर रहा हूं, ये गर्व की बात है.

2.दस, बीस या पचास साल की फांसी से डर नहीं,
मैंने अपने देश के प्रति कर्तव्य को निभाया है.

3.रक्तपात और निर्दयता के मार्ग पर शासन
करने वाले ब्रिटीश लोग खुदको
बुद्धीजीवी और आधुनिक सभ्यता के
शासक मानते हैं जो गलत उनकी गलतफहमी है.

4.देश के लिए प्राणों को त्यागने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता
देश के लिए सिर को ना झुकने देना ही आत्मसम्मान जैसी बात है.

5.हजारों निर्दोष निहत्थों को मारना कहां की मर्दांगी है
जरा एक-एक हाथ में हथियार पकड़ाकर तो देखते..

यह भी पढ़ें: World Nature Conservation Day Speech in Hindi: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर दें ये आसान भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

6.जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए रुकना नहीं
बात अगर देश के सम्मान की हो तो कभी झुकना नहीं

7.जीवन में बहुत से मौके आते हैं जब देश के लिए कुछ करना होता है,
इतिहास बनाने वाले अंजाम की फिक्र कभी नहीं करते हैं…

8.जनरल डायर ने हजारों निर्दोष-निहत्थों की जान ली
मैंने भी उन्हें खत्म करने की खुद में ठान ली,
अब जो होगा देखा जाएगा वतन के लिए कुछ तो करना है
आजादी ना सही न्याय के लिए अब तो मुझे लड़ना है

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर आपको शहीद सरदार उधम सिंह की बायोग्राफी (Udham Singh Biography in Hindi) पढ़नी नहीं देखनी है तो आप एक फिल्म देख सकते हैं. साल 2021 में आई फिल्म सरदार उधम में विक्की कौशल ने शहीद उधम सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म में विक्की कौशल ने ऐसा उम्दा अभिनय किया कि लोग हैरान रह गए. Shoojit Sircar के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म में आपको जलियांवाला बाग हत्या कांड से लेकर सरदार उधम सिंह के शहीद होने तक की बारीकियों को देखने और समझने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: JRD Tata Birth Anniversary: एयर इंडिया के संस्थापक से लेकर पहले कंप्यूटर तक का सफर, जानिए जेआरडी टाटा के बारे में