Curd Benefits for Hair In Hindi: दही का सेवन करने से सेहत (Health) को होने वाले फायदों के बारे में सब जानते ही है. दही की मदद से पेट का हाजमा बढ़िया रहता है और बॉडी को ताकत मिलती है. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि हेयर के लिए दही एक बेहतरीन औषधि है. मेडिकल एक्सपर्टों के अनुसार, बालों में दही लगाने से उनकी जड़ स्ट्रांग होती है और इसके अलावा बाल प्राकृतिक रूप से काले भी होने लगते हैं. जिसकी वजह से आपके फेस पर एक अलग ही निखार देखने को मिलता है. तो चलिए हम आपको इस लेख में बताएंगे बालों में दही (Curd) लगाने से होने वाले फायदों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Health Tips: अलसी के बीज से कोलेस्ट्रॉल और वजन होगा कम, जानें सेवन का तरीका

बालों में दही लगाने के फायदे

यदि आप रूखे-सूखे हेयर से परेशान हो गए हैं और शैंपू का भी अधिक असर नहीं देखने को मिल रहा है तो ऐसे में आप बालों में दही लगाना शुरू कर दें. इसके साथ ही आप दही का दिन में एक बार जरूर सेवन करें. इसका असर आपको कुछ ही दिन में दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में शहद-अदरक की जोड़ी से बढ़कर नहीं है कुछ, सेवन से खत्म हो जाएंगी ये समस्याएं!

सफेद बाल होंगे काले

जिन लोगों के बाल उम्र से पहले ही सफेद हो रहे हों, तो वे तीसरे-चौथे दिन हेयर में दही लगाएं. इसका फर्क आपको जल्द ही देखने को मिलेगा और आपके सफेद बाल काले होने लगेंगे.

 डैंड्रफ की समस्या होगी दूर 

ठंड के मौसम में हेयर में डैंड्रफ की अधिक परेशानी देखने को मिलती है. लेकिन इस समस्या में आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप बालों में कुछ दिनों तक दही लगाएं. ऐसा करने से आपके बालों की जड़ों को नमी और चिकनाई मिलेगी, जिससे डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: पोषक तत्वों का खजाना है भुनी हुई अलसी, जानें ये 5 बड़े फायदे

मेडिकल एक्सपर्टों के अनुसार, दही में लाखों की संख्या में बैक्टीरिया पाए जाते हैं. दही को खाने से पाचन तंत्र सही रहता है. दही में भरपूर मात्रा में मिलने वाले प्रोटीन से बालों और हड्डियों की जड़ों को मजबूती मिलती है. अगर आप दही नियमित रूप से बालों में भी लगाते हैं. ऐसा करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)