बालों की मसाज के लिए नारियल का तेल (Coconut Oil) बहुत फायदेमंद होता है. नारियल का तेल बालों से संबंधित कई समस्याओं से आपको बचाने में मदद करेगा. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बालों में नारियल का तेल (Benefits of Coconut Oil for Hairs) लगाने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: फिटकरी और नारियल तेल से सफेद बाल होंगे काले! ये है इस्तेमाल का सही तरीका

बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी होता है. ये बालों को कई समस्याओं से बचाने में सहायक है. आप बालों में नारियल का तेल लगा सकते हैं. ये आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. नारियल के अंदर हेल्दी फैट मौजूद होता है जो बालों को मजबूती प्रदान करने में सहायक है.

1. झड़ते बालों से दिलाए छुटकारा

नारियल का तेल बालों को झड़ने से बचाता है. इसके अंदर एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा नारियल के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. ये बालों को पोषण देने का काम करते हैं. नारियल का तेल ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में सहायक होता है.

यह भी पढ़ें: Rose Water Benefits: गुलाब जल की मदद से बालों में से डैंड्रफ करें दूर, मिलेंगे कई फायदे

2. डैंड्रफ से दिलाए राहत

नारियल के तेल का इस्तेमाल कर आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं. ये तेल स्कैल्प की खुजली को दूर करने में मददगार है.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की तमाम समस्याओं का काल हैं ये Foods! अभी कर लें नोट

3. बाल बढ़ाने में कारगर

नारियल का तेल बालों को बढ़ाने में कारगर है. नियमित रूप से नारियल के तेल से मसाज करने से आपके बाल तेजी से बढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: गुड़हल के फूल से बाल झड़ने की समस्या होगी दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका

4. डैमेज बालों को करें रिपेयर

डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए आप नियमित रूप से नारियल के तेल को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बालों को धोने से 3 से 4 घंटे पहले नारियल का तेल लगाना होगा.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)