Alum and Coconut Oil for Hairs in Hindi: नारियल तेल और फिटकरी का कॉम्बिनेशन आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन, असल में ये दोनों ही चीजें बहुत फायदेमंद हैं. दरअसल, फिटकरी में एक्टिव कंपाउड होते हैं, जो कि बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन को कम करने का काम करते हैं. वहीं, नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, साथ ही ये बालों को नरिश करते में सहायक है. इसके अलावा नारियल तेल बालों को अंदर से मॉइस्चराइज करने में कारगर हैं, लेकिन, जब आप इन दोनों को मिलाकर अपने बालों के लिए इस्तेमाल (Alum and Coconut Oil for Hairs) करते हैं तो, ये बालों की कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rose Water Benefits: गुलाब जल की मदद से बालों में से डैंड्रफ करें दूर, मिलेंगे कई फायदे

फिटकरी और नारियल तेल से मिलने वाले फायदे (Alum and Coconut Oil for Grey Hairs)-

1. सफेद बालों को काला करने में मददगार 

सफेद बालों को काला करने के लिए आप फिटकरी और नारियल तेल को इस्तेमाल में ले सकते हैं. ये दोनों ही चीजें मिलकर बालों में कोलेजन को बूस्ट करते हैं और बालों को काला करने में सहायता करते हैं. इसके अलावा नारियल तेल इस रंगत को लंबे समय के लिए बनाए रखने में मदद करता है. इसी के चलते जब आप इन दोनों मिलाकर लगाते हैं तो इससे बाल काले रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Problems से हैं परेशान! घी का करें इस्तेमाल, दूर हो जाएगी सारी समस्या

2. डैंड्रफ की समस्या में बहुत मददगार

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या हैं तो फिटकरी और नारियल तेल का इस्तेमाल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. ये दोनों ही एंटी बैक्टीरियल होने के साथ एंटी फंगल हैं, जो कि स्कैल्प को साफ करने से साथ डैंड्रफ को घटाने में मदद करते हैं. इस तरह ये कारगर तरीके से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक है.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की तमाम समस्याओं का काल हैं ये Foods! अभी कर लें नोट

3. बालों की जूं मारने में करेंगे आपकी मदद 

बालों की जूं मारने में फिटकरी और नारियल तेल का इस्तेमाल काफी कारगर तरीके से काम करता है. ये दोनों ही बालों में जूं को मरने में सक्षम हैं और उन्हें बढ़ने से रोकते हैं.

यह भी पढ़ें: Curry Leaves For Hair: बालों की हर समस्या को दूर करता है करी पत्ता, जानें कैसे करते हैं उपयोग

बालों के लिए कैसे इस्तेमाल में ले फिटकरी और नारियल तेल?

फिटकरी और नारियल तेल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको नारियल तेल को गर्म करना होगा. अब इसमें फिटकरी को पीसकर मिला लें. अब गर्म करने के बाद तब तक रूकें जब तक कि इस तेल का रंग न बदल जाए. अब आप इसे अपने बालों में लगाएं.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)