Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Status Video: छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे शिवनेरी के दुर्ग में हुआ था. वह एक सैन्य रणनीतिकार, शासक वीर योद्धा, मुगलों का सामना करने और सभी धर्मों का सम्मान करने वाले महान व्यक्ति थे. शिवाजी के पिता शहा जी भोसले और माता जीजाबाई थीं. शिवाजी के जन्म के समय दिल्ली की गद्दी पर शाहजहां बैठा था और दक्कन में तीन प्रदेश अहमनगर में निजामशाही, बीजापुर में आदिलशाही और गोलकुंडा में कुतुबशाही का शासन चल रहा था. शिवाजी जैसे-जैसे अपने युद्धों की संख्या बढ़ाते रहे वैसे-वैसे उनके दुश्मनों की संख्या भी बढ़ती रही. शिवाजी के सबसे बड़े दुश्मन मुगल थे. साल 1657 में शिवाजी ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी.

मराठा साम्राज्य के संस्थापक को खुशी और गर्व के साथ सम्मानित करने के लिए हर साल 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है. छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के सबसे साहसी, प्रगतिशील और सशक्त शासकों में से एक थे. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर लोग स्टेटस पर वीडियो लगाकर उनकी बहादुरी को याद करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेटस वीडियो, जिनकी मदद से आप इनको अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं.

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती वीडियो स्टेटस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Status Video)