Home Remedy For White Hairs In Hindi: आज के समय में सफेद बालों की समस्या (White Hairs Solution In Hindi) दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. बहुत कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लग जा रहे हैं. आपको बता दें कि लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए तमाम तरह के उपाय (Tips For White Hairs In to Black) करते हैं. लेकिन उससे कई बार फायदा तो नहीं, लेकिन नुकसान जरूर होने लगता है. हालांकि, आज बाजार में कई ऐसे कलर और डाई मौजूद हैं, जो आपके बालों का रंग कुछ समय के लिए बदल सकते हैं. ऐसे में हम आज आपके लिए एक जबरदस्त घरेलू नुस्खा (Best Home Remedy For Black Hair) लेकर आए हैं, जिसको अपनाकर आप सफेद बालों की समस्या से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: गुड़हल के फूल से बाल झड़ने की समस्या होगी दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका

 बालों की सफेदी से निजात पाने का जबरदस्त नुस्खा

बालों की सफेदी से निजात पाने के लिए इस रामबाण उपाय के अंतर्गत हमें दो चीजों की आवश्यकता होती है. पहली चीज है नारियल का तेल (Coconut Oil Home Remedies In Hindi) और दूसरी चीज है फिटकरी (Benefits of Coconut Oil and Alum). इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में नारियल का तेल लेना होगा. उसे गैस पर गर्म करना होगा. इसके बाद आपको इसमें फिटकरी  (Fitkari Home Remedies In Hindi)पीसकर मिला लेनी है. इसके बाद आपको इसे दोबारा गर्म करना पडे़गा. फिर उसके बाद उसे रख दें, जब वह ठंडा हो जाए, तो इससे अच्छे से बालों में मालिश करें.

यह भी पढ़ें: Home Remedies For Dandruff: सर्दी में डैंड्रफ से हैं परेशान? तो बस अपनाएं ये 3 उपाय, फिर देखें कमाल

नारियल तेल और फिटकरी के नुस्खे से मिलने वाले लाभ 

1- इस घरेलू नुस्खे के इस्तेमाल से बालों की सफेदी की समस्या तो दूर होती ही है. इसके साथ साथ जूं और रूसी की भी समस्या भी खत्म होती है. इसके अलावा ऐसा करने से आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है. जिसके चलते आपके बाल मजबूत होते हैं. 

2- आपको बता दें कि नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को खत्म कर देते हैं. इसके साथ ही इससे बालों में नमी बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियां में बाल झड़ने से हैं परेशान? तो ये घरेलू नुस्खे साबित होंगे आपके लिए वरदान

3- बालों की सफेदी की समस्या में मिलने वाले फायदे की बात करें, तो इस नुस्खे को सर में लगाने से बालों में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है. इससे बालों का नेचुरल कालापन बरकरार रहता है और अगर बालों की सफेद होने की समस्या पर रोक लग जाती है. 

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)