इस चुभती-जलती गर्मी के मौसम में अगर किसी को चुभती-जलती घमौरियां हो जाए तो व्यक्ति हद परेशान हो जाता है. घमौरियां न केवल खुजली और जलन पैदा करती हैं, बल्क‍ि त्वचा को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचाती हैं. कई बार तो लगातार खुजली करने से त्वचा पर चकत्ते भी पड़ जाते हैं. घमौरियां ज्यादा बढ़ने से उस जगह पर घाव भी हो जाते हैं. ऐसे में इन्हें हल्के में तो कतई नहीं लेना चाहिए. कुछ घरेलू उपायों से घमौरियों की समस्या को दूर किया जा सकता हैं. आप भले ही उनसे अनजान हो लेकिन आपके घर में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो आपको घमौरियों से निजात दिला सकती है.

यह भी पढ़े: आंखों के नीचे आ गए हैं डार्क सर्कल्स? तो अपनाएं ये 7 आसान घरेलू नुस्खे

घमौरी दूर करने के लिए आजमाये ये घरेलू तरीके-

खीरा- घमौरियों को दूर करने के लिए खीरा (Cucumber) सबसे उत्तम चीज है. सबसे पहले आधा खीरा लेकर उसे छील लें और पतले टुकड़ों में काल लें. कटे हुए खीरे को ठंडा करने के लिए थोड़ी देर फ्रिज में रख दें. जब खीरा ठंडा हो जाए तो इसे घमौरियों पर लगाएं. खीरे की शीतलता आपको बहुत राहत देगी.

यह भी पढ़े: झड़ते हुए बालों से हो गए हैं परेशान! दही में मिलाकर खाये ये बीज, तुरंत होगा फायदा

मुल्तानी मिट्टी- अगर आपने कभी चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाई होगी तो आप जानते होंगे की इसे लगाते ही चेहरे और हाथों को कितनी ठंडक पहुंचती हैं. घमौरियों की समस्या दूर करने के लिए भी यह कारगर उपाय है. इसके लिए पहले गुलाब जल (Rose water)  में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और उसे घमौरियों पर लगा लें. थोड़ी देर सूखने के बाद इसे धो लें. करीब 2-3 दिन तक इसे लगाने से आराम मिलेगा.

 यह भी पढ़े: Skin Care: बिना वैक्सिंग के घरेलू नुस्खों से हटाए शरीर के अनचाहे बाल

एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल (Aloevera jel) घमौरियों को दूर करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है. रात में सोते वक्त प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं और सुबह ठंडे पानी से त्वचा को धो लें. आप खुद देखेंगे की आपको कितना आराम पहुंचा.

यह भी पढ़े: गर्मियों में आपके पैरों में होती हैं जलन और खुजली? तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

बर्फ – कई बार ऐसा होता है कि घमौरियों में बहुत जलन होने लगती है. इस जलन को तुरंत भगाने के लिए आइस क्यूब लेकर किसी कॉटन के कपड़े में लपेट लें और इसे घमौरियों वाली जगह पर लगाएं. इससे जलन और खुजली में आराम मिलेगा और घमौरी भी ठीक हो जाएंगी.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.