चेहरे की खूबसूरती बालों के बिना अधूरी होती है. बालों को अगर आप हेल्दी और मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है. बालों को मजबूत बनाने के लिए मसाज करना बहुत जरूरी होता है. मसाज से बाल हेल्दी और खूबसूरत बनते हैं, लेकिन अगर आप बालों में तेल की मसाज करने के बाद कुछ गलतियां करते हैं इससे आपको नुकसान हो सकता है. बालों की मसाज के बाद आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना आपके बालों में गंदगी, रूसी और ड्राइनेस आ सकती है जो बाल झड़ने की वजह बन सकता है. चलिए जानते हैं बालों में तेल लगाने के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Benefits of Amla: आंवला से इम्यूनिटी होती है मजबूत, जानें इसके 6 कमाल के फायदे

ऑयली बालों में तेल लगाना हो सकता है घातक

ज्यादातर लोग अपने बालों में उस समय तेल लगाते हैं जब उनके बाल गंदे हो जाते हैं ताकि उसके बाद वे बालों को धो सके. बता दें कि पहले से ऑयली बालों में और तेल लगाने से आपकी समस्या बढ़ सकती है. ऐसे बालों पर तेल लगाने से उनमें गंदगी जम जाती है जो स्लैल्प के छिद्रों को बंद कर सकती है.

लंबे समय तक तेल लगाना

ज्यादा समय तक तेल लगाने से बालों में गंदगी जम जाती है. तेल से धूल जैसी चीजें चिपक सकती है जो गंदगी के साथ रूसी और दोमुंहे बालों की वजह बन सकती हैं. अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो 3 से 4 घंटे तक तेल लगाए. बालों को पोषण देने के लिए इतना समय काफी होता है.

यह भी पढ़ें: कच्चा आंवला खाना नहीं है पसंद तो आहार में जोड़ लें आंवले का मुरब्बा, मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे

तेल लगाकर टाइट छोटी न बांधे

कुछ लोग कहते हैं कि तेल लगे बालों को गूंथकर बांधने से बाल बढ़ते हैं. इसी चक्कर में लड़कियां तेल लगाकर टाइट छोटी कर लेती हैं. बता दें कि इससे दोमुंहे बालों की परेशानी बढ़ सकती है. साथ ही बालों के डैमेज होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. ऐसे में आप अपने बालों को ढीला ही बांधें.

तेल लगाकर कंघी करना

तेल लगाने के बाद बाल ज्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं. ऐसे में तेल लगाने के बाद बालों में कभी कंघी नहीं करनी चाहिए. तेल लगे हुए बालों में कंघी करने से बाल जल्दी टूटते हैं.

यह भी पढ़ें: चुकंदर से गंजेपन की समस्या को करें दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका

गीले बालों की मालिश हो सकती है खतरनाक

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गीले बालों में कभी भी तेल नहीं लगाना चाहिए. ऐसे बालों में मालिश करने की वजह से बाल टूट सकते हैं. कुछ लोग बालों को लंबा और मजबूत बनाने के चक्कर में बहुत ज्यादा मालिश करते हैं. बता दें कि ज्यादा मालिश से भी बालों को नुकसान पहुंच सकता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)