कहा जाता है कि एक हंसता हुआ चेहरा दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा होता है चाहे उसका रंग-रूप कैसा भी हो. हंसते हुए चेहरे (Smiling Face) का नूर अलग ही होता है. हंसने से जिंदगी की सारी मुश्किलें हल हो जाती हैं और और हमें जिंदगी को खुलकर जीने की एक नई ऊर्जा मिलती है.

लेकिन ये भाग-दौड़ भरी जिंदगी जहां हम इतनी टेंशन, प्रेशर और नफरत के बीच रहते हैं ऐसी लाइफ में हम अक्सर मुस्कराना (Smile) ही भूल जाते हैं. आज की आधुनिक दुनिया में लोगों के पास खुश रहने के अपने-अपने साधन हैं. कोई यात्रा करके खुश होता है तो कई अपनी फैमली को टाइम देकर खुश होता है.

लेकिन एक बात जरूर है कि जीवन में खुश (Hapiness In Life) रहना चाहिए. इस दिन को मनाने की शुरुआत 2013 में हुई थी. हम आपको खुश रहने के कुछ टिप्स (Tips) दे रहें हैं जिनसे आपके जीवन में भी खुशियों की लहर दौड़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: World Happiness Report 2022: कौन है सबसे खुशहाल देश? जानें भारत की रैंकिंग

1. मेडिटेशन करें

अपने ध्यान को फोकस करने के लिए यह एक अच्छा तरीका है. यह आपकों विचारों को शांत करने में मदद करेगा. मेडिटेशन से आपको कई चीजों में मदद मिलेगी. अगर रात में बुरे ख्यालों के कारण आपकी नींद अचानक खुल जाती है तो मेडिटेशन आपकी खूब मदद करेगा.

2. किसी से नहीं करें तुलना

आज के दौर में हर चीज में प्रतियोगिता दिखाई देती है. लोग एक-दूसरे से खुद की तुलना करते हैं. जब आप किसी से अपनी तुलना करते हैं तो आपके दिमाग में तनाव आता है. ऐसे में अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो किसी से कोई तुलना नहीं करें. आप ये मानकर चलें कि आप जैसे हैं अच्छे हैं तो आप हमेशा खुश रहेंगे.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की रहस्यमयी जगहें, कहीं पक्षी करते हैं आत्महत्या तो कहीं छिपा है करोड़ों का सोना

3. नई चीजें करते रहें

लाइफ में लोगों का क्रिएटिव होना जरूरी है. अगर आप भी क्रिएटिव हैं तो आप हमेशा कुछ नया करते रहें. कुछ नया करते रहने से आपका दिमाग ऐसी चीजों में नहीं जाएगा जिससे आप परेशान हों. ऐसे में आप खुश रहेंगे. क्रिएटिव लोगों के दिमाग कई तरह के पॉजिटिव थॉट भी आते हैं जिस कारण से वो खुश रहते हैं.

4. खुद की करें तारीफ

इन दिनों हर कोई दूसरों से तारीफ की अपेक्षा रखता है. जबकि आपको खुद की तारीफ करनी चाहिए. लोगों में यह आदत होती है कि हम अपनी अचीवमेंट को भूल कर दूसरों से तुलना करने लगते हैं. आप अगर ऐसा करते हैं तो इस आदत को आज ही छोड़ दें. अपने बारे में पॉजिटिव सोच रखें. खुश रहने की शुरुआत आप खुद से ही कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Apple Watch ने बचा ली भारतीय शख्स की जान, आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर

5. सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करें

सोशल मीडिया में कई तरह की चीजें होती हैं. निगेटिव और पॉजिटिव दोनों. कभी-कभी सोशल मीडिया में ज्यादा समय देने के कारण आप अपने आप को उसी माहौल में ढल जाते हैं ऐसे में आपकी सोच में फर्क पड़ता है. अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो सोशल मीडिया का सीमित प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी वाइन की बोतल, 200-300 नहीं बल्कि इतने लीटर आती है शराब