संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 4 सितंबर 2022 को यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2022 (UPSC NDA Exam 2022) का आयोजन करेगा. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी के लिए परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Jharkhand Government Job: जेएसएससी ने निकाली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

UPSC NDA 2022 परीक्षा का समय 

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी. आयोग परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल में प्रवेश बंद कर देगा. प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: SBI में 709 पदों पर भर्ती, मैनेजमेंट से लेकर आईटी तक की नौकरी

UPSC NDA 2022: कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइन्स

परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट सेंटर के लिए निकलने से पहले नीचे दी गई गाइडलाइन्स को पढ़ लें- 

* सभी कैंडिडेट अपने ई-एडमिट कार्ड पर लिखे हुए परीक्षा स्थल पर ही पहुंचे, किसी अन्य परीक्षा स्थल पर एग्जाम देने नहीं दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Recruitment 2022: हरियाणा पुलिस में निकली शानदार भर्ती, इस तारीख के पहले करें लें आवेदन

* सभी कैंडिडेट्स को ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लाने की सलाह दी जाती है. कैंडिडेट्स केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन से ही अटेंडेंस लिस्ट और ओएमआर आंसर सीट को भर सकेंगे. 

सभी कैंडिडेट्स को मास्क/फेस कवर पहनना जरूरी है. बिना मास्क/फेस कवर के कैंडिडेट्स को वेन्यू में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपस्थित होने वाले सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल के अंदर सामाजिक दूरी के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करना होगा. कैंडिडेट्स पारदर्शी बोतलों/कंटेनर में अपना खुद का हैंड सैनिटाइज़र ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूर्निवर्सिटी के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें प्रक्रिया

मोबाइल फोन, पेजर, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस को एग्जाम हॉल के अंदर ले जाना मना है. स्विच ऑफ मोड में भी ये डिवाइस एग्जाम हॉल के अंदर नहीं ले जाए जा सकते हैं.

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और एक वैध आईडी कार्ड एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं. कैंडिडेट्स इन आईडी कार्ड्स को दिखा सकते हैं- ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड.