Haryana Police Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के
लिए शानदार खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. जी हां, पुलिस विभाग (Haryana Police) में नौकरी का सपना
देखने वाले लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस
अधिनियम 2007 की धारा 21 के प्रावधान के अनुसार फरीदाबाद पुलिस में 141 (एसपीओ)
विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती होने वाली है. Army एवं CAPF के Ex. Servicemen और भंग की गई HSISF/HAP बटालियन के Ex.Servicemen, फरीदाबाद पुलिस को आवंटित 141 विशेष पुलिस
अधिकारी की वैकेंसी के आधार पर सिपाही (Haryana Police Constable Recruitment 2022) के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के
लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को 16 सितंबर 2022 से पहले आवेदन करना
होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Coast Guard Recruitment 2022: आईसीजी के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

पदों के लिए आयु एवं योग्यता का
निर्धारण

इस हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए
इच्छुक उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21सी फरीदाबाद
में, सेना शाखा से
सपंर्क करना होगा. वहीं आपको बता दें कि 16 सितंबर के बाद आवेदन फार्म की जांच होने
के बाद ही इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. वहीं आयु सीमा की बात करें, तो
इन आवेदनों के लिए आयु सीमा 25 से 50 वर्ष निर्धारित की गयी है. इन पदों के लिए
मांगी गई योग्यता की अगर बात की जाए, तो अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10+2  होनी
अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: FCI Recruitment 2022: एफसीआई ने 113 पदों की भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, जानें डिटेल्स

चयन प्रक्रिया एवं वेतन

इन पदो पर भर्ती होने के लिए Ex-Service men के लिए किसी
प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं रखी गयी है और न ही इसके लिए किसी प्रकार का कोई
शारीरिक टेस्ट लिया जाएगा. सिर्फ इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने मात्र से ही उनका
चयन सुनिश्चित कर दिया जाएगा. वहीं अगर इन पदों पर वेतन की बात करें, तो Ex service men कर्मचारियों को
एक वर्ष की अवधि के लिए 18,000/-
रुपये के मासिक मानदेय पर रखा जाएगा और सैलरी उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.