संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के जरिए यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर और जूनियर स्केल पोस्ट के 838 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. मेडिकल की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2021 है.

यह भी पढ़ेंः SSC CGL Recruitment 2020-21: विभिन्न विभागों में 7035 पदों पर भर्तियां

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. सीएमएस के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2021 है. आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को 23 जुलाई शाम 6:00 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा. इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2021 को होगा. यूपीएससी इस भर्ती के एडमिट कार्ड अक्टूबर 2021 के लास्ट वीक में जारी कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः Income Tax विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी

यूपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज के लिए 349 पद, रेलवे में असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर के 300 पद, एनडीएमएस, ईडीएमसी और एसडीएमसी के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 5 पद और दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए 184 पद हैं.

एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है. उम्मीदवारों की डेट ऑफ बर्थ 2 अगस्त 1988 से पहले की नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय में 458 पदों पर भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

यह भी पढ़ेंः IBPS: बैंकों में 5858 क्लर्क भर्ती के नोटिफिकेशन जारी, जानें सब कुछ

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको सीएमएस एग्जामिनेशन का लिंक मिल जाएगा जिस पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Bank jobs 2021: SBI ने निकाली 6100 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई