कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न विभागों में सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियों की घोषणा की गई है. SSC CGL 2020-21 भर्ती के तहत कुल 7035 वैकेंसियों के लिए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव का ऐलान किया है. बता दें पहले आयोग ने दिसंबर 2019 में 6 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी लेकिन अब इस लिस्ट को अपडेट कर रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Income Tax विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी

SSC CGL 2020-21 भर्ती के लिए एग्जाम के 4 लेवल हैं. टियर -1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार टियर -2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं, जिसमें चार पेपर होते हैं, जिनमें से पेपर 1 और 2 अनिवार्य होते हैं. अगस्त में होने वाला एग्जाम चार सिलेक्शन टेस्ट में से पहली चयन परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय में 458 पदों पर भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

इन भर्तियों के जरिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक में इस एग्जाम के माध्यम से कुल 500 ऑडिटर, 400 डिविजनल एकाउंटेंट पदों को भरा जाएगा. वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (CBIC) में कुल 1216 सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की पोजिशन भरी जाएंगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डारेक्ट टैक्सेस में 1085 टैक्स असिस्टेंट की पोजिशन भरी जाएंगी. SSC CGL 2020 एडमिट कार्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः IBPS: बैंकों में 5858 क्लर्क भर्ती के नोटिफिकेशन जारी, जानें सब कुछ

यह भी पढ़ेंः Bank jobs 2021: SBI ने निकाली 6100 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई