कोरोना के कारण कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी. जिसके बाद से ही चपरासी से लेकर अधिकारी तक हर पद की नौकरी के लिए लोगों में गला काट प्रतियोगिता देखी जा रही है. ऐसे में वह लोग जो बैंक में नौकरी (Bank Jobs) करना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई अपरेंटिस रिक्रूटमेंट-2021 (SBI Apprentice Recruitment 2021) के नाम से वैकेंसी निकाली है. जो लोग इस नौकरी को पाना चाहते हैं, उन्हें एसबीआई के पोर्टल sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन भरना होगा. आप 26 जुलाई के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे. एसबीआई 6100 पदों पर पर युवाओं की नियुक्ति करेगा. नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियां इस प्रकार हैं- 

कब करें आवेदन? 

एसबीआई में नौकरी के आवेदन 6 जुलाई 2021 से शुरू हो गए हैं. साथ ही यह आवेदन 26 जुलाई तक जारी रहेंगे. इसके बाद आप आवेदन नहीं कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ेंः इंडियन रेलवे में ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती

कौन कर सकता है अप्लाई? 

हर भारतीय नागरिक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकता है. लेकिन कुछ शर्तें भी हैं जैसे आवश्यक है कि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो वो भी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से और आपकी आयु 20 साल से लेकर 28 साल तक ही होनी चाहिए. 

कैसे होगी नियुक्ति

सिर्फ उन लोगों को ही इन पदों पर नियुक्त किया जाएगा जो एसबीआई की परीक्षा को पास कर लेंगे. आपको स्थानीय भाषा की भी समझ होनी चाहिए, साथ ही पेपर अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषा में होगा.

यह भी पढ़ेंः Oil India Limited में इंटर पास वालों के लिए नौकरी, जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकली भर्तियां

आवेदन की फीस कितनी है?

आवेदक यदि सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आते हैं तो उन्हें 300 रुपए फीस जमा करनी होगी. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी.

यह भी पढ़ेंः ITBP Recruitment: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन शुरू