स्टॉफ सेलेक्शन कमिनश (SSC) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इसके लिए नोटिफिकेश जारी किया गया है. इसके तहत आयोग ने 3261 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के 271 विभागों में तैनाती दी जाएगी.आधिकारिक सूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 24 सितंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली 533 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है.

अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाने पर आयोग फॉर्म रिजेक्ट कर देगा.

यह भी पढ़ेंः असम में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 100 देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है. इसके अलावा एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान जनरेट करके किया जा सकता है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः BSSC Recruitment: बिहार में माइंस इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकते हैं अप्लाई