अगर आप शिक्षक बनने का सपना रखते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. असम में शिक्षकों की बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. डायरेक्टर ऑफ़ एलीमेंट्री एजुकेशन, असम (directorate of elementary education, Assam) ने असिस्टेंट टीचर के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्तियां लोअर प्राइमरी स्कूल और अपर प्राइमरी स्कूल के लिए निकाली गई हैं. इसके लिए 9354 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः BSSC Recruitment: बिहार में माइंस इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकते हैं अप्लाई

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवदेन की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 है.

बता दें, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम टीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार जो अक्टूबर, 2021 के महीने में असम टीईटी में उपस्थित हो रहे हैं और असम टीईटी के परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2021 तक होगा वे भी आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः CBSE CTET Registration कब, कहां और कैसे करें, जानें पूरी प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 9354 पदों में से 7,242 पदों पर लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं 2,112 पदों पर असिस्टेंट टीचर साइंस, असम लैंग्वेज टीचर एंड मणिपुर लैंग्वेज टीचर के पदों में अपर प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति की जाएगी.

नोटिफिकेश के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु अनारक्षित श्रेणी के लिए 18 से 40 वर्ष, पूर्व सैनिकों के लिए 42 वर्ष, ओबीसी / एमओबीसी के लिए 43 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा एससी / एसटी / एसटी के लिए अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं दिव्यांग के लिए अभ्यर्थियों की आयु 50 साल होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेलस

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. इसके बाद ही आवदेन करें.

यह भी पढ़ेंः UPPSC: यूपी सचिवालय में अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन