Staff Selection Commission (SSC) ने आने वाले परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही गई है. SSC ने 7 मई को आगामी परीक्षाओं के लिए नोटिस जारी की है.

SSC ने कंबाइंड हायर सेकेण्‍डरी परीक्षा (CHSL), कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) और कांस्‍टेबल (GD) भर्ती नोटिफिकेशन स्‍थगित कर दिए हैं. अब आयोग फिर से अगली डेट शीट जारी करेगी.

यह भी पढ़ेंः ‘प्रभावी उपाय किए जाएं तो नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर’- प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार

SSC नोटिस के लिए क्लिक करें

नोटिस के मुताबिक, कंबाइंड हायर सेकेंड्री टियर 1 (CHSL) परीक्षा 21 मई और 22 मई को आयोजित होनी थी. वहीं, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 (CGL) परीक्षा 29 मई और 7 जून को आयोजित होनी थी. इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अगले आदेश तक का इंतजार करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 के खिलाफ विरुष्का ने शुरू किया ये अभियान, Video शेयर करके दी जानकारी

इसके अलावा SSC Constable GD Notification 2021 भी स्‍थगित कर दिया गया है. आयोग ने कहा है कि अगले आदेश के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखे.

आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोरोना महामारी के संकट को कारण बताया है. देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की चपेट में था शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार, बोलीं- मुश्किल भरे रहे ये 10 दिन