देश में कोरोना संक्रमण नहीं रूक रहा है. हर दिन अब भी 4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, देश में कोरोना की तीसरी लहर की बात भी शुरू हो गई है. ऐसे में तीसरी लहर की रोकथाम की तैयारी को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार उपाय तलाश रही हैं.

वहीं, केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि, अगर हम मजबूत उपाय करते हैं, तो तीसरी लहर सभी जगहों पर या वास्तव में कहीं भी नहीं हो सकती है. यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर, राज्यों में, जिलों में और शहरों में हर जगह मार्गदर्शन कितना प्रभावी ढंग से लागू होता है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की चपेट में था शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार, बोलीं- मुश्किल भरे रहे ये 10 दिन

आपको बता दें, कोरोना की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन तीन हजार मौत की संख्या अब बढ़कर करीब 4 हजार तक पहुंच गया है.

दूसरी लहर को कंट्रोल में करने के लिए लगातार कई राज्यों में लॉकडाउन को लागू किया गया है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 के खिलाफ विरुष्का ने शुरू किया ये अभियान, Video शेयर करके दी जानकारी

दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर 19,832 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 341 लोगों की मौत हुई.