SAIL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) ने अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पद पर भर्ती (Recruitment) निकाली है.सरकारी नौकरी के इन पदों पर अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2022 है.

यह भी पढ़ें: TSPSC Recruitment 2022: टीएसपीसी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है. वे आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है.

भर्ती डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के तहत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 146 पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की डेट – 25 अगस्त 2022

आवेदन की लास्ट डेट तिथि – 15 सितंबर 2022

यह भी पढ़ें: UP Anganwadi Recruitment 2022: यूपी में 52000 आंगनवाड़ी वर्कर्स की होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

सेल वैकेंसी के लिए क्या है शैक्षणिक योग्यता

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इन पद पर अप्लाई के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री (ITI Degree) अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी एक एकीकृत इस्पात संयंत्र और राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र होना जरूरी है. जो कि कम से कम एक साल की अवधि का हो.

यह भी पढ़ें: PPSC Recruitment 2022: सिविल जज के पदों पर निकली कई भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

अप्लाई करने के लिए कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र की गणना 25 सितंबर 2022 से की जाएगी.अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 3 वर्ष और एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 साल की छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें: BPSC ने सहायक पदों पर निकाली है भर्ती, जानें आवेदन करने की पूरी डिटेल

ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित एग्जाम में शामिल होना होगा.कंप्यूटर आधारित एग्जाम को उम्मीदवारों का पास करने से लिए कम से कम 50% मार्क्स प्राप्त करने होंगे. वहीं, एससी / एसटी / ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किए गए हैं.