यूपी में सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वाली महिलाओं के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में जल्द ही लगभग 52 हजार आंगनवाड़ी वर्कर्स की भर्ती होने जा रही है. इसको लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो बाल विकास पुष्टाहार विभाग के द्वारा सीधी भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. आपको बता दें कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की होने वाली यह भर्ती नई शैक्षिणक योग्यता के आधार पर की जाएगी. वहीं बता दें कि इस यूपी आंगनवाड़ी वर्कर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: BPSC ने सहायक पदों पर निकाली है भर्ती, जानें आवेदन करने की पूरी डिटेल

योग्यता में किया गया परिवर्तन

यूपी आंगनवाड़ी वर्कर भर्ती में अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता को लेकर इस बार कुछ बदलाव किया गया है. जी हां, अब से इस पद के लिए 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी. बल्कि इससे पहले इन पदों के लिए हाईस्कूल पास महिलाएं आवेदन कर सकती थीं. इसके साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदक उम्मीदवार का संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है. वहीं इस भर्ती में विधवा, परित्यक्ता और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को वरीयता और आरक्षण का भी लाभ भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Recruitment 2022: क्लर्क पदों पर 5000 से अधिक वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आवेदक की आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अगर आयु सीमा की बात करें, तो वह कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक हो सकती है. बाकि अधिक जानकारी के लिए आपको आयोग की तरफ से जारी नोटीफिकेशन का इंतजार करना होगा. जिसके अगले दो से ढाई महीनों में जारी होने के पूरे आसार जताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Income Tax Recruitment 2022: इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलेरी

वेतनमान

किसी भी भर्ती में सैलरी का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है. तो आपको बता दें कि इस आंगनवाड़ी भर्ती में चयनित महिलाओं को हर महीने 4000 रुपये मानदेय के साथ 1500 रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि और मोबाइल फोन रिचार्ज के लिए प्रतिमाह 400 रुपये मिलेगा.