बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. देश के सार्वजनकि बैंकों में से एक इंडियन बैंक (Indian Bank) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत 312 स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, indianbank.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन कब से शुरू

नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून 2022 है. ऐसे में उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले ही अपना आवेदन डाल दें. आवेदन के लिए 850 रुपये का शुल्क भी भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख भी 14 जून ही है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway Jobs: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधे भर्ती

योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवार को पदों के अनुरूप निर्धारित योग्यता सीए या आइसीडब्ल्यूए या पीजी या स्नातक या पीजी डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. म्मीदवारों के पास मैनेजर पदों के लिए 3 वर्ष, सीनियर मैनेजर पदों के लिए 5 वर्ष और चीफ मैनेजर पदों के लिए 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. हालांकि, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए पूर्व अनुभव जरूरी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः RPSC Recruitment: राजस्थान में शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आयु सीमा की बात करें तो, उम्मीदवारों की आयु असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच, मैनेजर पदों के लिए 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच, सीनियर मैनेजर पदों के लिए 25 वर्ष से 38 वर्ष के बीच और चीफ मैनेजर पदों के लिए 27 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः UPSC: एनडीए और सीडीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कितने पदों पर वेकेंसी

ज्यादा जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार बैंक द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेश को जरूर ध्यान से पढ़ें.