PSPCL Recruitment
2022: सरकारी नौकरी का सपना हर किसी का होता है. जिसके लिए अभ्यर्थी रात
दिन तैयारी करते हैं और पलके बिछाकर आने वाली नौकरियों का इंतजार करते हैं. तो
उनके लिए एक खुशखबरी है. जी हां, पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट
लाइनमैन (ALM) के
पदों (PSPCL Recruitment 2022) को
भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. तो इसके लिए जो भी अभ्यर्थी इस वैकेंसी में अप्लाई
करना चाहते हैं, वे PSPCL की
आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर
जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) के पदों (PSPCL Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31
जुलाई से शुरू हो जाएगी. इस भर्ती में कुल 1690 पदों पर भर्ती की जानी है.

यह भी पढ़ें:DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

PSPCL की
इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें, तो ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 31
जुलाई 2022 से होनी है और वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि की बात करें, तो
वह 29 अगस्त 2022 निर्धारित की गयी है.

यह भी पढ़ें:UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment: यूपी में मुख्य सेविका के पदों की भर्ती के लिए ये रही डिटेल्स

PSPCL की
तरफ से जारी होने वाली इस भर्ती में कुल 1690 पद भरे जाएंगे. जिनमें पद व पदों की
संख्या कुछ इस प्रकार है –

सामान्य- 661

ईडब्ल्यूएस- 167

एससी एमजेडबी- 171

एससी एमजेडबी-एक्सएसएम- स्व/विभाग- 34

एससी एमजेडबी-एसपी- 8

एससी ओटी- 167

एससी ओटी एक्सएसएम स्व/विभाग- 34

एससी ओटी एसपी- 9

BC- 168

एक्सएसएम- 118

पीडब्ल्यूडी- 68

एसपी- 34

एफएफ- 17

यह भी पढ़ें:NHM Punjab Recruitment 2022: यहां निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भर्ती के लिए योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लए अभ्यर्थी का किसी भी
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को कम से कम मैट्रिक
या इसके समकक्ष स्तर का पंजाबी उत्तीर्ण होना जरूरी है, तभी वह इस भर्ती में आवेदन
करने के योग्य माना जाएगा.

यह भी पढ़ें:Railway Recruitment 2022: रेलवे में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती

आवेदन शुल्क, आयु सीमा और वेतन

PSPCL Recruitment के
लिए अगर आवेदन शुल्क की बात की जाए तो इसमें एससी और पीडब्ल्यूडी – रु. 590/- और अन्य
को– रु. 944/- देने होंगे. वहीं अगर आयु सीमा की बात की जाए, तो वह 18 से 37 वर्ष
के बीच निर्धारित की गयी है. PSPCL
Recruitment 2022 के लिए वेतन उम्मीदवारों को वेतन के तौर
पर 6400-20200 + 3400 ग्रेड पे दिया जाएगा. इसके साथ साथ आपको बता दें कि PSPCL Recruitment 2022 के लिए चयन
ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर ही किया जाना है.