First Payment Of Popular Celebrities In Hindi: भारत में फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले तमाम चेहरे मौजूद हैं. जिन्होंने बहुत ही कम अमाउंट के साथ काम की शुरुआत की और अपने मेहनत और लगन के दम पर आज वो बेशुमार दौलत के मालिक हैं. आज हम आपके बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही नामचीन चेहरों के बारे में आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं, जो आज अच्छी खासी नेटवर्थ के मालिक हैं व आज वह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. लेकिन जब उन्होंने अपने काम की शुरुआत की व पहली सैलरी (First Payment Of Popular Celebrities) उठाई. उसे सुनकर आप क्या कोई भी चौक जाएगा कि इतनी हिट फिल्म या काम के लिए सिर्फ इतनी फीस. लेकिन वो कहते हैं न कि पहली कमाई पहली कमाई ही होती है. तो चलिए आज हम कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटीज की पहली सैलरी के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Oppenheimer Box Office Collection Day 14: फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की कमाई 100 करोड़ के पार, जानें अब तक की कमाई

1- सलमान खान (Salman Khan)

इस कड़ी में सबसे पहले बात कर कर लेते हैं बॉलीवुड के भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान (First Payment Of Popular Celebrities) के बारे में. वर्तमान में अगर बात की जाए, तो सलमान खान करीब 3000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं और वह आज बिग बॉस जैसे शो की होस्टिंग के लिए 12 करोड़ रुपये के करीब चार्ज करते हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाता है. लेकिन जब सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत मैने प्यार किया से की थी. उस वक्त सलमान इतने पॉपुलर नहीं थे. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और सलमान खान ने इस फिल्म के लिए महज 75 हजार रुपये फीस चार्ज की थी.

2- शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

वहीं बात करे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की तो हम सभी ने उनके स्ट्रगल के बारे में बहुत कुछ सुना है. उन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक आने के लिए बहुत मेहनत की और तब जाकर उन्हें आज बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान जैसे नामों से जाना जाता है. हालही में आई उनकी फिल्म पठान ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने भी अच्छी खासी फीस चार्ज की थी. लेकिन अगर शाहरुख खान की पहली कमाई की बात करें, तो उन्हें अपने पहली परफॉर्मेंस के लिए मात्र 50 रुपया मिला था. जी हां, उन्होंने पहली बार गजल गायक पंकज उदास की कॉन्सर्ट में काम किया था. जहां उन्होंने 50 रुपया मिला था.

यह भी पढ़ें: Bro Box Office Collection Day 8: एक हफ्ते में फिल्म ब्रो ने की धमाकेदार कमाई, पवन कल्याण का छाया जादू

3- आमिर खान (Aamir Khan)

वहीं बात जब इंडस्ट्री के खान्स की हो रही है, तो बात कर लेते हैं आमिर खान की भी . आमिर खान साल में एक फिल्म लाते हैं और अच्छा खासा माल बटोर कर चल देते हैं . ऐसा मैं नहीं आम जनता का मानना है और कहीं तक यह सच भी है. आमिर आज के समय में एक फिल्म के लिए 40-50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन उन्होंने जब कयामत से कयामत तक फिल्म से अपना डेब्यू किया था. उस वक्त सलमान खान को पहली कमाई के तौर पर मात्र 11 हजार रुपये मिले थे.

4- अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

अक्षय कुमार की कमाई और टैक्स पे के चर्चा तो अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं. अक्षय कुमार आज के समय में एक एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. लेकिन आपको यह जानकर ताज्जूब होगा कि उन्हें उनकी पहली कमाई में मात्र 1500 रूपये थी. वो भी एक दिन की नहीं, बल्कि एक महीने की.

यह भी पढ़ें: Bro Box Office Collection Day 8: एक हफ्ते में फिल्म ब्रो ने की धमाकेदार कमाई, पवन कल्याण का छाया जादू

5- धर्मेंद्र (Dharmendra)

अपनी दमदार आवाज से लेकर डॉयलाग के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र के इंडस्ट्री में जलवे रहे हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र जी ने भी बॉलीवुड में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया था और जब उन्हें बॉलीवुड में पहला काम मिला, तो उन्हें उस दौरान महज 500 रुपये फीस मिली थी.

6- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

एक समय था अमिताभ बच्चन जी की लंबाई उनके काम के आड़े आ रही थी और तो और कहते हैं कि उन्हें उनकी आवाज के चलते रेडियो से रिजेक्ट कर दिया गया था. वर्तमान की बात करें, तो आज अमिताभ बच्चन जी एक एक ऐड का करोड़ों रुपया लेते हैं. लेकिन पहली कमाई के तौर पर उन्हें मात्र 5 हजार रुपये मिले थे.