ओएनजीसी (ONGC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. कंपनी ने 933 नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती करेगी. ओएनजीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, देहरादून (उत्तराखण्ड), दिल्ली, मुंबई (महाराष्ट्र), गोवा, गुजरात, जोधपुर (राजस्थान), चेन्नई और कराईकल (तमिलनाडु और पुदुचेरी), असम, अगरतला (त्रिपुरा), कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और बोकारो (झारखण्ड) में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन और अन्य के पदों पर भर्ती की जानी है.

यह भी पढ़ेंः UPSC NDA, NA 1 Result 2022: लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें शॉर्टलिस्ट

उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट, ongcindia.com पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा. उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद वह अपना आवेदन भर कर सबमिट कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः DRDO Recruitment: डीआरडीओ ने JRF पदों पर मांगे आवेदन, मिलेगा अच्छा वेतन

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 300 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ है.

यह भी पढ़ेंः DU Recruitment 2022: दिल्ली में प्रोफेसर की भर्ती जारी, जल्द करें आवेदन

बता दें, जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवरों को सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, जूनियर टेक्निशियन पदों के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल और सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः BSF में बड़े पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेश को जरूर ध्यान से पढ़ें. आवेदन फॉर्म में गलती भरने से उम्मीदवारों का फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब लोक सेवा आयोग ने 119 पदों पर निकाली है भर्ती, जानें पद समेत अन्य डिटेल

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन और महारत्न कंपनियों में ऑयल एण्ड नैचुरल गैस लिमिटेड (ओएनजीसी लिमिटेड) एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है.

यह  भी पढ़ेंः डाक विभाग में करीब 39 हजार GDS के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल