पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने गृह मामलों और न्याय विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत राज्य सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के 119 पदों पर भर्ती की जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबकि, इन भर्तियों के लिए 44 अनारक्षित और 13 आर्थिक रूप से कमजोर, 12 अनुसूचित जातियों, 11 पिछड़ी जातियों और अन्य वर्गों के लिए आरक्षित सीट है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways के इस जोन में 1 हजार से अधिक अप्रैंटिस के पदों पर भर्ती

आवेदन करने वाले उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से ही शुरू है और 20 मई 2022 तक इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख है.

य़ह भी पढ़ेंः Metro Recruitment: मेट्रो में निकली शानदार भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 1500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा. ये ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं. वहीं, राज्य के SC/ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये हैं. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर और एक्स सर्विसमेन के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क अदा करना होगा.

यह भी पढ़ेंः डाक विभाग में करीब 39 हजार GDS के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

वहीं, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से लॉ में डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है.

यह भी पढ़ेंः ISRO में Phd और एमटेक डिग्री वालों के नौकरी, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें डिटेल