NTPC Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने (National Thermal Power Corporation) इंजीनियरिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (EET) के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन का प्रोसेस 28 अक्टूबर से शुरू होगा, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक है. वे वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 तय की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पद पर उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा GATE 2022 के प्रदर्शन के तहत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: SSC GD Constable 2022 भर्ती का कब आएगा नोटिफिकेशन, क्या हो सकते हैं बदलाव, जानें सबकुछ

जानें महत्वपूर्ण डेट

आवेदन करने की प्रारंभिक डेट – 28 अक्टूबर

आवेदन करने की लास्ट डेट – 11 नवंबर

भर्ती डिटेल्स

कुल पदों की संख्या- 864

मेकेनिकल इंजीनियर – 360

इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर – 164

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 280

माइनिंग इंजीनियर – 30

सिविल इंजीनियर – 30

यह भी पढ़ें: Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा के कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 300 रुपये देना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी कटेगरी की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गई है.

आयु सीमा

इन पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.

 सैलरी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 40,000 से 1,40,000 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: APSC CCE Final Result 2020 हुआ जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

जानें कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर विजिट करें.

-अब होमपेज पर दिए गए नौकरी सेक्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद सम्बंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.

-अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

-इसके बाद फॉर्म सबमिट करें.

-लास्ट में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.