NIC Jobs 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Center) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. एनआईसी में वैज्ञानिक के 127 पदों पर भर्ती निकली है, जो युवा इस भर्ती (Recruitment)के लिए योग्य और इच्छुक है. वे उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.calicut.nielit.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 21 नवम्बर तक अप्लाई कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UPPSC PCS Result 2021 घोषित, 627 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई की परीक्षा

इन पदों पर होगी भर्ती

यह भर्तियां भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, एप्लाइड भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडियो भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन विज्ञान, एप्लाइड रसायन विज्ञान, सामग्री विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग,सूचना विज्ञान, कंप्यूटर प्रबंधन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, संचार, कंप्यूटर और नेटवर्किंग सुरक्षा, साइबर कानून, जैव-सूचना विज्ञान, सुदूर संवेदन,सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सूचना विज्ञान, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भूगोल, गणित, अनुप्रयुक्त गणित, संचालन अनुसंधान, भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस),कम्प्यूटेशनल भाषाविज्ञान,कुल गुणवत्ता प्रबंधन, सांख्यिकी, सूचना विज्ञान, सूचना विज्ञान, सूचना विज्ञान और इंजीनियरिंग डिजाइन विभागों में निकली हैं.

यह भी पढ़ें: SBI CBO Recruitment 2022: 1422 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

जानें क्या है भर्ती के लिए योग्यता?

इन पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विशेषज्ञता में इंजीनियरिंग डिग्री/ बैचलर डिग्री इन टेक्नोलॉजी/मास्टर डिग्री/एमटेक/एमई/बीई/एमफिल में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार के पास संबंधित काम में एक्सपीरियंस भी होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Exam 2022 को लेकर जारी की गई अधिसूचना, यहां देखें डिटेल्स

उम्र सीमा

भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 5 से 50 वर्ष के बीच तय की गई और आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मदीवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क की राशि तय की गयी है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

यह भी पढ़ें: IBPS RRB PO Mains Result 2022 हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

वेतन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये से 2,16,600 रुपये हर महीने सैलेरी दी जाएगी.

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरेक्शन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.