सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल ऑफिसर के रिक्‍त 1,422 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए हैं. तो ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर चयन पाने के इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वह शीघ्र ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी फौरन आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर दें. आवेदन दर्ज करने से पहले उम्‍मीदवार जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां अच्छे से देख लें. बता दें कि आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 07 नवंबर, 2022 तय की गई है.

यह भी पढ़ें: Punjab ETT Recruitment 2022: पंजाब में टीचर पद के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन एक कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के माध्‍यम से किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस की जानकारी भी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाएगी. इस भर्ती के माध्‍यम से स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर (CBO) के 1400 नियमित और 22 बैकलॉग रिक्तियां भरी जानी हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 18 अक्‍टूबर से 07 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट में निकली 7500 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स

पदों के लिए योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए योग्यता की बात करें, तो अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा रिज़र्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सूचीबद्ध शेड्यूल्‍ड कॉमर्शियल या रीजनल रूरल बैंक में काम करने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है. इस योग्यता को रखने वाले अभ्यर्थी ही इन पदों पर आवेदन कर पाएंगे.