इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कंपनी ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेक्नीशियन सहित कई पदों पर बंपर भर्तियां की जा रही हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने मथुरा, पानीपत, हल्दिया, बरौनी और अन्य जगहों पर स्थति रिफाइनरी में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए 22 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. आवेदक अपना आवदेन ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर दिया गया है.

ट्रेड अप्रेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर, फिटर, बॉयलर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर – फ्रेशर और स्किल सर्टिफिकेट होल्डर) और टेक्निशियन अप्रेंटिस (केमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन) में कुल 1900 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः DRDO में अप्रेंटिस के 110 पदो पर भर्ती, 15 नवंबर तक करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के मुताबिक IOCL में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हैं और उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आधिकारिक भर्ती पोर्टल, iocrefrecruit.in पर विजिट करना होगा.

यह भी पढ़ेंः RPSC Prelims Admit Card: सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्‍स के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है. IOCL अप्रेंटिसशिप द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 के बाद सम्बन्धित ट्रेड में फुल टाईम डिप्लोमा किया होना चाहिए. वहीं, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाईम ग्रेजुएशन डिग्री। जबकि, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कम से कम 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के 678 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

बता दें, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 31.10.2021 को 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com/ पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: IBPS ने Bank PO के 4135 पदों पर के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, आवदेन शुरू