देश में लगातार नौकरी और रोजगार को लेकर चर्चा चल रही है. विपक्ष लगातार सरकार को रोजगार सिर्जन और भर्तियां करवाने के लिए कह रहा है. पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में युवा रोजगार को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने दावा किया था कि, देश में 50 साल में बेरोजगारी सबसे अधिक इस वक्त हिंदुस्तान में है. वहीं, अब केंद्र सरकार ने खुद बताया है कि सरकारी विभागों में लाखों पदों पर रिक्तियां हैं.

दरअसल, केंद्र सरकार ने गुरुवार (3 फरवरी) को राज्यसभा में जानकारी दी है कि, 1 मार्च 2020 तक केंद्र सकार के विभागों में 8.72 लाख से अधिक रिक्त पद थे.

यह भी पढ़ेंः RBI Recruitment: रिजर्व बैंक में SO पद पर निकली है भर्ती, जल्दी करें आवेदन

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा दिए गए एक लिखित उत्तर के अनुसार, 01 मार्च, 2019 तक केंद्र सरकार के विभागों में 9,10,153 रिक्तियां और 01 मार्च, 2018 तक 6,83,823 रिक्तियां मौजूद थीं.

इसमें कहा गया है कि, 1 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 8,72,243 रिक्त पद थे. तीन प्रमुख भर्ती एजेंसियों – कर्मचारी चयन आयोग (SSC), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2018-19 और 2020-21 के दौरान 2,65,468 भर्तियां की हैं.

यह भी पढ़ेंः नैनीताल बैंक में क्लर्क और एमटी पदों पर भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी

आपको बता दें, रोजगार के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरा जा रहा है. युवा वर्ग लगातार रोजगार देने के लिए और भर्ती के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. हाल ही में रेलवे में NTPC के द्वारा भर्ती को लेकर उम्मीदवारों ने खूब हंगामा किया. साल 2019 में चुनाव के वक्त ही निकाली गई रेलवे भर्ती अभी तक नहीं हो पाई है और इसमें अभी भी विवाद चल ही रहा है.

सरकार ने रेलवे के पदों के लिए बड़ी संख्या में 2019 भर्ती तो निकाली थी. लेकिन इसकी प्रक्रिया साल 2022 तक पूरी नहीं हो पाई है. अब इसमें परीक्षा और रेलवे की नई गाइडलाइन को लेकर पेंच फंस गया है.

एक ओर जहां लाखों पदों पर सालों साल भर्ती नहीं की जा रही है. वहीं, केंद्र ने अपने बजट 2022 में कहा है कि 5 साल में 60 लाख नौकरियां तैयार होंगी.

यह भी पढ़ेंः अगर आप भी मोबाइल और इंटरनेट चलाने में हैं मास्टर, तो घर बैठे कमा सकते हैं हजारों रुपये