एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2022 से आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2022 रखी गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 400 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UPPSC Mines Inspector के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जो भी व्यक्ति इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है उसके पास फिजिक्स और गणित के साथ विज्ञान में 3 साल की स्नातक की डिग्री या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अगर उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में पीडब्ल्यूडी के लिए 10 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः NESFB Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इस बैंक में निकली 600 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 81 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि दिव्यांग और एएआई में एक साल की अप्रेंटिस सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

यह भी पढ़ेंः IBPS RRB Recruitment: क्लर्क और बैंक PO के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें दस्तावेज सत्यापन/वॉइस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. डीवी वॉइस टेस्ट के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर सिर्फ एएआई की वेबसाइट पर ही घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः CGPSC ने 132 पदों पर आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर की निकाली भर्ती, जानें डिटेल