बॉलीवुड के असली ‘किंग खान’ दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले खान थे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े मुकाम हासिल किए. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर्स ने दिलीप कुमार को पर्दे पर देखने के बाद अभिनय करने का फैसला किया.

दिलीप कुमार के निधन पर उनको याद करते हुए हम आपको उनसे जुड़ी 13 ऐसी बातें बताएंगे जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों- 

1. दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था, इनका असली नाम यूसुफ खान था. दिलीप के 11 भाई और बहन थे.

2. एक्ट्रेस देविका रानी के कहने पर युसुफ खान ने अपना नाम दिलीप कुमार रखा था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी.

3. इसके बाद दिलीप कुमार ने अंदाज, बाबुल, दीदार, आन, दाग, देवदास, आजाद, नया दौर, तराना, मधुमति, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, क्रांति, शक्ति, मशाल और सौदागर जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.

4. दिलीप कुमार और शाहरुख खान ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है.

5. दिलीप कुमार को ना सिर्फ भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त हुआ बल्कि पाकिस्तान सरकार ने भी उन्हें उच्चतम राष्ट्रिय नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से सम्मानित किया है.

6. फिल्म तराना (1951) की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात मधुबाला से हुई थी. इसके दौरान दोनों के बीच अफेयर के किस्से सामने आए लेकिन दोनों साथ नहीं हो पाए.

7. साल 1966 में 22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार ने शादी की थी. सायरा बानो दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थीं और उनके लिए ही सायरा फिल्मों में आई थीं.

8. दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई संतान नहीं है. दिलीप कुमार ने अपनी एक किताब में लिखा था कि साल 1972 में सायरा प्रेग्नेंट हुई थीं लेकिन प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में एक हादसे ने सब कुछ छीन लिया. बाद में सायरा मां नहीं बन पाईं, इस घटना के समय दिलीप कुमार फूट फूटकर रोए थे.

9. घरवालों के कहने पर और संतान की लालच में दिलीप कुमार ने सायरा से छिपकर लंदन में दूसरी शादी की थी मगर 2 साल भी उनके साथ नहीं रह पाए और तलाक दे दिया. इस बात का जिक्र दिलीप कुमार ने अपनी एक किताब में किया था.

10. फिल्मों में दुखद भूमिकाओं में उम्दा कलाकारी के लिए दिलीप कुमार को ट्रेजडी किंग कहा जाता है. दिलीप इंडस्ट्री के पहले किंग ऑफ रोमांस हैं, जिन्होंने ज्यादातर रोमांटिक फिल्में कीं.

11. दिलीप कुमार और सायरा बानो शाहरुख खान को अपना बेटा मानते हैं. इस बात का जिक्र सायरा ने एक अवॉर्ड शो में किया था. शाहरुख भी समय-समय पर उनसे मिलने जाया करते हैं.

12. दिलीप कुमार साल 2000 से लेकर 2006 तक राज्यसभा सांसद भी रहे, मगर राजनीति उन्हें रास नहीं आई और उन्होंने इसे छोड़ दिया.

13. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार हैं, और उनका ध्यान रखने के लिए सायरा बानो सामाजिक जगहों से कट गईं लेकिन उनके फैंस को दिलीप साहब की खैरियत बताने के लिए ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं.

ये भी पढ़ें:अरबों का है दिलीप कुमार का आलीशान घर, कीमत सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें: मधुबाला की शादी दिलीप कुमार से क्यों नहीं हुई, उनकी बहन ने बताया पूरा किस्सा