Yellow Line Metro Route: दिल्ली मेट्रो से हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं. एक जगह से दूसरी जगह पर काम या पढ़ाई के कारण लोग ट्रैवेल करते हैं. मगर अभी दिल्ली मेट्रो अपडेट (Delhi Metro Update) कुछ ऐसी है कि तकनीकी समस्या की वजह से येलो लाइन पर सुल्तानपुर और घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के बीच सेवा अस्थाई रूप से रोकी गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दैनिक यात्रियों को जागरुक करने के लिए ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: 1984-2022 तक श्रीलंका ने जीती 6 ट्रॉफी, फाइनल में इन टीमों की लगाई ‘लंका’

दिल्ली मेट्रो की लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के आधिकारिक ट्वीट पर लिखा गया, ‘येलो लाइन अपडेट, सुल्तानपुर और घिटरोनी के बीच की सर्विस नहीं चलेगी. सर्विस हुडा सिटी सेंटर और घिटोरनी की तरफ चलेगी और समयपुर बदली.’

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे मिला, सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके रहे

इसके बाद ट्वीट किया गया, ‘सिक्योरिटी अपडेट, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से अस्थायी रुप से एंट्री बंद की गई है. बाकी सभी स्टेशन खुले हैं, नॉर्मल सर्विस चालू है.’ कई जगहों से खबर आ रही है कि दिल्ली मेट्रो में तकनीकी खराबी से बहुत से लोगों को परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की भरमार है और लोग दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की इस तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 15वां Asia Cup, देखें अब तक किस-किस टीम के सिर पर सजा ताज

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जो नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम से हर दिन हजारों लोगों को कनेक्ट करता है.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Part 2 में कौन निभाएगा ‘देव’ का किरदार? इन दो सुपरस्टार्स को किया गया अप्रोच

इसमें नौकरी पेशा लोग, कॉलेज आने-जाने वाले लोग और भी कई दूसरी वजहों से करीब हजारों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. मगर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन तकनीकी खराबी के कारण इसे कुछ समय के लिए रोका गया है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.