26 January Delhi Traffic Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह (26 January Delhi Traffic Advisory) के अवसर पर कई सड़क मार्ग बंद किए जाते हैं या कुछ समय के लिए रूट डायवर्जन किया जाता है. इसके अतिरिक्त दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (Delhi Metro Timings on 26 January 2023) की तरफ से विशेष इंतजाम किए जाते हैं. इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड के अलावा लाल किले पर भारत पर्व भी आयोजित होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पर्व 26 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा. इसके चलते कुछ रास्तों में बदलाव किया गया है. चलिए जानते हैं दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी 2023 के लिए क्या ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर कितने बजे फहराया जाएगा झंडा, जानें सही समय
25 जनवरी 2023 से बंद रहेंगे ये रूट्स (26 January Delhi Traffic Advisory)
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की तरफ बढ़ेगी. ये परेड कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी. इसके चलते एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार यानी 25 जनवरी 2023 शाम 6 बजे से 26 जनवरी 2023 को परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी तरह से ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी जाएगी. बुधवार, 25 जनवरी को रात 10 बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस-ट्रैफिक नहीं होगा.
वैकल्पिक रूट के बारे में जानें
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि मंदिर मार्ग की तरफ जाने के लिए यात्री मदरसा, लोधी रोड टी-पॉइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड से जा सकते हैं.
अगर आप दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरह जाना चाहते हैं तो आप धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइया रोड, कनॉट प्लेस, आउटर सर्कल, पहाड़गंज की तरफ चेम्सफोर्ड या अजमेरी गेट की तरफ मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से जा सकते हैं.
पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड से जा सकते हैं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.
दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले व्यक्ति रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट चौक, यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौड़िया ब्रिज ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day 10 lines speech in Hindi: गणतंत्र दिवस पर दें ये 10 लाइन का बेहद आसान और असरदार भाषण
ये रूट्स किए गए डायवर्ट
ट्रेफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली गेट, हनुमान मंदिर, छत्ता रेल चौक, शांति वन, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग और जीपीओ से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, लोथियां रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लगाया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्यटन मंत्रालय देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘भारत पर्व’ का आयोजन कर रहा है. इस पर्व के दौरान 15 अगस्त पार्क व माधव दास पार्क में फूड कोर्ट में हैंडीक्राफ्ट स्टॉल भी लगाए जाएंगे. आम लोगों के लिए 15 अगस्त पार्क और लाल किले पर झांकियां भी रखी जाएंगी और वीआईपी भी यहां आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day Patriotic Song: देशभक्ति के इन गानों को सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
26 जनवरी का दिल्ली मेट्रो पर क्या पड़ेगा प्रभाव? (Delhi Metro Timings on 26 January 2023)
गुरुवार, 26 जनवरी 2023 को मेट्रो रेल सेवा सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. हालांकि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग सिर्फ आमंत्रित या टिकट धारकों को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने की अनुमति होगी. डीएमआरसी ने बताया कि 25 जनवरी 2023 को सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक गणतंत्र दिवस में सुरक्षा व्यवस्था के चलते मेट्रो स्टेशन की पार्किंग बंद रहेगी.