World Heart Day Quotes in Hindi: हृदय रोग और स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सहित दुनिया भर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2023) मनाया जाता है. अगर आप अपने दिल का ख्याल रखेंगे तो ही आप लंबी जिंदगी जी पाएंगे. हमारे लिए यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि हमारा हृदय हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसे ठीक से काम करने के लिए उचित देखभाल की आवश्यकता होती है. यह खास दिन लोगों को दिल से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करने की याद दिलाता है. आज विश्व हृदय दिवस के इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Antyodaya Diwas 2023: क्यों मनाया जाता है अंत्योदय दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

World Heart Day Quotes in Hindi

अगर हृदय को सच्चा और अच्छा प्रेम मिल जाएं,
तो यह पूरे शरीर को इतना ऊर्जावान बना देता है
कि आप पूरी जिंदगी उत्साह और प्रसन्नता से जिंदगी व्यतीत करते है.
Happy World Heart Day

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर,
हम यह कामना करते है की
आपका दिल हमेशा स्वस्थ और खुश रहे,
इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें
और अपने दिल को हमेशा अच्छा रखें !!
Happy World Heart Day

जीवन तब अधिक सुंदर और अधिक मजेदार होता है
जब आपके पास एक ऐसा दिल हो जो सही से धड़कता हो.
Happy World Heart Day

किसी दिल को खुश करना
किसी को भी देने के लिए
सबसे प्यारा उपहार है.
Happy World Heart Day

हर किसी का हृदय स्वस्थ्य हो,
प्यार में हर पल धड़कता रहे,
भले ही जीवन में इंतजार हो
भले ही मिलने को तरसता रहे.
हैप्पी वर्ल्ड हार्ट डे 2023

व्यायाम और योग को अपने जीवन
का हिस्सा बनाले, इससे आपका शरीर
भी स्वस्थ्य रहेगा और आपका हृदय
भी चुस्त तंदुरुस्त रहेगा.
Happy World Heart Day

यह भी पढ़ें: World Rhino Day 2023: कब मनाया जाता है विश्व गैंडा दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व