देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कई नये मामले हर दिन सामने आ रहे हैं और जब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दिल्ली में फिर से लॉकडाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि यह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का समाधान नहीं है. दिल्ली सहित देशभर में संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं.

PTI के अनुसार, सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘‘जब कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे ठीक होने में कम से कम 14 दिन का समय लगता है. विशेषज्ञों ने बताया है कि अगर 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया, तो वायरस खत्म हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्राधिकारी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते रहे, लेकिन वायरस समाप्त नहीं हुआ. मुझे नहीं लगता कि लॉकडाउन कोई समाधान है. शहर में एक और लॉकडाउन लगाने की ‘‘कोई संभावना’’ नहीं है.”

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कही ये बात

बता दें, दिल्ली में संक्रमण के 1,534 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,54,276 तक पहुंच गई, जबकि 6.36 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में बीते 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा नये केस सामने आए हैं, इसमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आए हैं.

यह भी पढ़ें- ‘हम मिलकर आतंक मिटाएंगे’, पीएम मोदी ने बांग्लादेश दौरे पर कहीं ये 5 बड़ी बातें, जानें