उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने ताकत और जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी जहां अपने जीत के लिए खुद को आश्वसत कर रही है. वहीं, सपा और बसपा भी अकेले मैदान में उतरने का फैसला लेते हुए जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने भी अपनी ताकत को लेकर कहा है कि उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने की पूरी ताकत है. उन्हें यहां सपा और बसपा किसी की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, जानें अब क्या लगाए जा रहे हैं कयास

यूपी में कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने बयान में कहा है कि, पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का दम है और वह अकेली ही मैदान पर उतरेगी. पार्टी के पास इतनी ताकत है कि वह सपा और बसपा के बिना चुनाव लड़ सकती है.

उन्होंने कहा, यूपी में बीजेपी के सामने कांग्रेस की ही चुनौती है. क्योंकी सपा और बसपा के नेताओं को यहां लोगों ने पहले ही खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया सीएम क्यों चुना गया? ये 5 कारण जान लीजिए

इसके साथ ही अजय कुमार लल्लू ने कहा, यूपी सीएम चेहरे पर फैसला कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व करेगी. जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा की देखरेख में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

आपको बता दें, सपा और बसपा ने पहले ही विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ क्षेत्रिय छोटे दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. वहीं बसपा ने पहले ही कह दिया है कि यूपी और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

वहीं, एक ओर AIMIM भी है जो चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 115 दिन के सीएम तीरथ सिंह रावत का कार्यकाल छोटा, बवाल बड़े-बड़े