उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके घर पहुंचे तो अलग-अलग कयास लगाए जाने लगे. करीब साढ़े चार साल में पहली बार सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के घर गए. आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मचे बवाल के बीच सीएम का केशव मौर्य के घर जाना बड़ी घटना माना जा रहा था. 

ये भी पढ़ें: क्या ISI की मदद से दो मौलानाओं ने एक हजार हिंदुओं को मुस्लिम बनाया? पूरा मामला जानें

इतनी बातें हुई और राजनीतिक कयास लगाए गए, लेकिन अंत में केशव प्रसाद मौर्य ने एक फोटो शेयर कर सभी कयासों को फीका कर दिया. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने घर की फोटो शेयर की है, जिसमें योगी आदित्यनाथ, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, डॉ कृष्णगोपाल, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं. साथ ही इस तस्वीर में केशव मौर्य के नवविवाहित पुत्र व पुत्रवधू को भी देखा जा सकता है.

योगी आदियानाथ डिप्टी सीएम के घर पारिवारिक कार्यक्रम के भोज पर पहुंचे थे. केशव प्रसाद मौर्य ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”

विवाह उपरांत मेरे पुत्र एवं पुत्रवधू को आशीर्वाद देने हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले जी, सह सरकार्यवाह डॉ. डॉ कृष्णगोपाल जी, माननीय उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी एवं क्षेत्र प्रचारक मा0 श्री अनिल जी का मेरे लखनऊ आवास पर आगमन हुआ. 

लखनऊ में चल रही हाई लेवल बैठकों पर सवाल पूछे जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के चुनाव में जब ईवीएम खुलेगी तो चर्चा का परिणाम दिख जाएगा.

सीएम के उनके आवास पहुंचने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वो हमारे मुख्यमंत्री हैं और पार्टी कार्यकर्ता के नाते सीएम का स्वागत करता हूं, कल उन्होंने बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया और इसे बिना मतलब ही राजनीति से जोड़कर देखा जाने लगा.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे तैयार होगा? शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया