सर्च इंजन गूगल (Google) ने वैज्ञानिक उडुपी रामचंद्र राव (Udupi Ramachandra Rao) की 89वीं जयंती पर डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. यूआर राव एक भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक थे.

डूडल में प्रसिद्ध भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक की एनिमेटेड तस्वीर दिख रही है और उनके पीछे पृथ्वी और सितारे नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः तीरथ सिंह रावत कौन हैं? लंबा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वहीं, ‘गूगल डूडल वेबसाइट’ पर लिखा है, ‘‘ प्रोफेसर राव जन्मदिन मुबारक. आपकी तारकीय प्रोद्योगिकी की उपलब्धियां आज भी आकाशगंगा में महसूस की जाती हैं.’’

यह भी पढ़ेंः ‘पावरी हो रही है’ अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने बताया ‘भूमाफिया भाग रही है’, देखें वीडियो

राव का जन्म 10 मार्च 1932 को कर्नाटक के एक दूरस्थ गांव में हुआ था. राव ने अपने करियर की शुरुआत कॉस्मिक-रे भौतिकशास्त्री के तौर की थी. वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष भी रहे.

यह भी पढ़ेंः कौन है आरुषि निशंक? करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू

उडुपी रामचंद्र राव का निधन 24 जुलाई 2017 को बेंगलुरु में हुआ था.

यह भी पढ़ेंः बैंक लॉकर खोलना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बात, क्या होती है शर्त