Atique Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उनके भाई अशरफ की पुलिस और मीडिया के सामने गोलियों से भून दिया गया. पुलिस की सुरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ दोनों का मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अतीक अहमद मीडिया के सामने बोलने जा रहे थे तभी अतीक अहमद की सिर में गोली मार दी गई. इसके बाद करीब तीन लोग दोनों भाइयों को गोलियों से भून दिया.

Atique Ahmed
अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले हत्यारे

Atique Ahmed की हत्या के बाद 5 सवाल

इस तरह दिन दहाड़े अतिक अहमद को गोलियों से भून देना बड़ा सवाल है. सवाल ये कि,

1. अतिक अहमद पुलिस कस्टडी में होने और सुरक्षाकर्मियों से घिरे होने के बावजूद गोलियों से कैसे भून दिया गया.

2. मीडिया और पुलिस के सामने कैसे अतीक और अशरफ को कैसे मार दिया.

3. क्या अतीक अहमद को मेडिकल के लिए लाया जा रहा था तो इस बात की जानकारी पहले से ही सभी को कैसे थी. जिससे इतनी बड़ी हत्या की साजिश रची गई.

4. इस पूरे मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है.

5. क्या अतिक अहमद की हत्या की साजिश आसानी से रचा जा सकता था.

खबर के मुताबिक, अतीक अहमद की हत्या करने वालों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, ये हमलावर हत्या करने के बाद श्री राम का नारा लगाया और सरेंडर भी कर गए. आनन फानन में पुलिस उन लोगों को कस्टडी में लेकर मीडिया से दूर ले गई. ऐसे में अभी तक इनकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, बताया जा रहा है कि, ये हमलावर मीडिया रिपोर्टर बनकर आए थे. वहीं पुलिस अभी घटनाओं पर चुप्पी साधे हैं.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था. वहीं 24 घंटे के अंदर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई.