प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार 30 मई 2022 को शाम को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) को कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन दिल्ली के शकूर से विधायक हैं और इस बार आप ने उन्हें फिर से शकूर बस्ती का उम्मीदवार बनाया गया था. सत्येंद्र जैन मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका सफर कैसा रहा है कि चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने अरेस्ट किया, जानें वजह

कौन है सत्येंद्र जैन? (Who is Satyendra Kumar Jain)

3 अक्टूबर 1964 को उत्तर प्रदेश के बागपत में जन्में सत्येंद्र जैन मगर बाद में इनका परिवार दिल्ली आ गया. पहले वो सरस्वती विहार में अपने परिवार के साथ रहते थे और अब सिविल लाइंस के सरकारी आवास में रहते हैं. साल 1992 को सत्येंद्र जैन ने असोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है और इसके बाद वे वास्तुकार के रूप में उन्होंने केंद्रीय लोग निर्माण विभाग में नौकरी लगी और कुछ समय बाद उन्होंने आर्किटेक्चरल कंसल्टेंसी फर्म बनाई और नौकरी छोड़ दी. उनकी पत्नी पूनम जैन भी आर्किटेक्चर के तौर पर काम करती हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Fire: CM केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जताया शोक

पढ़ाई और नौकरी के समय वे तमाम तरह के समाज कार्यों से जुड़े रहे और भ्रष्टाचार के खिलाफ चले जन लोकपाल आंदोलन से वह बहुत प्रभावित हुए. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में शकूर बस्ती के विधायक चुने गए और साल 2013 में चुनावों में भी उन्होंने आप टिकट पर शकूर बस्ती विधानसभा से जीते थे. 49 साल आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ अबतक किसी भी तरह आपराधिक मामले दर्ज नहीं हुए. आर्थिक रूप से देखा जाए तो सत्येंद्र जैन के पास करीब 7 करोड़ की संपत्ति है.

यह भी पढ़ें: Satyendra Jain की गिरफ्तारी पर आया मनीष सिसोदिया का बयान, जानें क्या कहा