Who is Isudan Gadhvi: इसुदान गढ़वी, गुजरात से आने वाले एक भारतीय राजनेता हैं. इनका जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया नामक जगह पर हुआ था. उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता ओर जनसंचार में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है.  बताया जाता है कि  शुरुआती दिनों में वह दूरदर्शन के प्रोग्राम ‘योजना’ से भी जुड़े रहे हैं. बाद में उन्होंने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार काम किया. कहा जाता है कि गढ़वी, गुजराती मीडिया में सबसे कम उम्र के चैनल हेड भी रहे हैं. मीडिया जगत में इसुदान गढ़वी एक बड़ा नाम रहा है.

यह भी पढ़ें: कौन है जोशुआ लिटिल?

कैसे हुआ राजनीति में आगमन?

एक मीडिया ग्रुप को दिए गए इंटरव्यू में खुद गढ़वी ने राजनीति में आने की कहानी बताते हुए कहा था कि वह लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे. जिसके चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का फैसला लिया था. इसके आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि मैनें राजनीति में आने से पहले कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों के नेताओं से मुलाकात और बातचीत की. उसके बाद एक दिन मेरे पास अरविंद केजरीवाल का फोन आया और उन्होंने मिलने के लिए बुलाया और उसके बाद मैंने फाइनली 2021 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए गए उनके कार्यों से प्रभावित होकर यह फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Litton Das?

150 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करने के बाद हुए थे हाईलाइट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक न्यूज चैनल में काम करने के दौरान गढ़वी ने डांग और कपरादा जिले में वृक्षों की कटाई से संबंधित एक रिपोर्ट पेश करते हुए, एक बड़े घोटाले का खुलासा किया था. इस मामले में करीब 150 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ था.  इसके बाद से मीडिया जगत में गढ़वी का नाम काफी हाईलाईट हो गया था. उनकी रिपोर्ट इतनी सॉलिड थी कि उनकी रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सरकार को भी एक्शन लेना पड़ा था.