Who is Shelly Oberoi and Aaley Muhammad Iqbal: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शुक्रवार, 23 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के मेयर (Delhi Mayor) और डिप्टी मेयर (Delhi Deputy Mayor) पद के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय (Who is Shelly Oberoi) को नामांकित किया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के मटिया महल विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल (Who is Aaley Muhammad Iqbal) को डिप्टी मेयर पद के लिए नामित किया गया है. ऐसे में सभी लोगों के मन में ये जानने की उत्सुकता है कि आखिर ये दोनों है कौन. चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

कौन हैं शैली ओबेरॉय? (Who is Shelly Oberoi?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शैली ओबेरॉय ने पहली बार एमसीडी चुनाव वार्ड 86 (ईस्ट पटेल नगर) से लड़ा है. 39 वर्षीय शैली पेशे से एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उन्होंने दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रमुख आदेश गुप्ता के गृह क्षेत्र से चुनाव जीता.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

आप ने दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.

कौन हैं आले मोहम्मद इकबाल? (Who is Aaley Muhammad Iqbal?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी के मटिया महल विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल मटिया महल के वार्ड 76 से पार्षद हैं.  आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए नामित किया गया है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

आपको बता दें कि 7 दिसंबर को घोषित हुए MCD चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें और भाजपा ने 104 सीटें जीते. दिल्ली भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. आपको मालूम हो कि MCD में मेयर बनाने के लिए 126 के आंकड़े की जरूरत पड़ती है. वही, 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा. चुनाव के दौरान मनोनीत सदस्यों के लिए मतदान का अधिकार नहीं होगा. सिर्फ 14 विधायक और 10 सांसद ही मतदान करने के पात्र होंगे.