भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही रेल यात्रियों को टिकट को लेकर राहत देनेवाली है. कोरोना काल में बड़े रेल किराये अब पहले की तरह सामान्य हो सकती है. वहीं, रेल मंत्रालय यात्रियों को 53 प्रकार की रियायत संबंधी सुविधा को फिर से लागू करने जा रहा है. रियायत के अनुसरा, 25 से 75 प्रतिशत तक टिकट के बेसिक किराये में छूट दी जाती थी जो कोरोना काल की गाइडलाइंस के बाद बंद कर दी गई थी

अब वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, खिलाड़ी, मीडिया और सैनिक की वीरंगनाओं आदि को मिलने वाली सस्ती टिकट अगले माह से मिलने की उम्मीद है. रेल मंत्रालय ट्रेनों से स्पेशल दर्जा हटाकर सुविधाओं को फिर से लागू करेगा. वहीं, लंबी दूरी की रेल टिकट भी अब यात्रियों को अनरिर्जव टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) से ही मिलने लगेगी. मौजूदा समय में चुनिंदा ट्रेनों की टिकट ही यूटीएस से मिलती हैं, जिस कारण यात्रियों पर किराए का बोझ अधिक पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः भारतीय रेल बंद करने जा रही कुछ ट्रेन, कहीं आपके क्षेत्र की तो नहीं जान लीजिए

गौरतलब है कि, कोरोना काल में रेल टिकट पर मिलने वाली रियायत पर रेलवे ने कमी कर दी थी. पहले वरिष्ठ नागरिकों को उम्र के हिसाब से रियायती टिकट मिल जाती थी. करीब पौने दो साल से यात्रियों को स्पेशल दर्जे की ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ रही है इस वजह से रियायतें बंद कर दी गई है.

उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और अन्य राज्यों में सामान्य टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी महंगी टिकट खरीदनी पड़ रही है. जब यूटीएस से लंबी दूरी की टिकटें मिलने लगेंगी और स्पेशल ट्रेन का दर्जा हट जाएगा तो ऐसे यात्रियों को सामान्य डिब्बे में फिर से सस्ती यात्रा करने का अवसर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: नई दिल्ली- झारखंड राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में होगा ये बड़ा बदलाव, यात्रा से पहले जान लें

बता दें, शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों को स्लीपर और थर्ड एसी में 75 प्रतिशत जबकि प्रथम और सेकेंड एसी में 50 प्रतिशत छूट मिलती है. वहीं, नेत्रहीन यात्री के साथ यात्रा करने वाले को भी राजधानी और शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण गाडि़यों में थ्री एसी श्रेणी में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी. कैंसर रोगी और उसके साथ यात्रा करने वाले को 75 प्रतिशत और यही सुविधा थैलेसीमिया और हार्ट रोगियों को भी मिलती है. 60 वर्ष की उम्र या इससे पार वरिष्ठ नागरिकों में पुरुषों को सभी श्रेणियों में 40 प्रतिशत व 58 वर्ष या इससे पार वरिष्ठ नागरिक महिला को 50 प्रतिशत तक छूट का प्रविधान है. राष्ट्रपति, पुलिस पदक और प्रशंसनीय सेवाओं के लिए भारतीय पुरस्कार विजेताओं को भी 50 प्रतिशत तक छूट दी जाती है. इस तरह 53 प्रकार की छूट दी जाती है.

यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद, मुगलसराय के बाद अब भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला