पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के तुरंत बाद कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनका आवास ‘दलित विरोधी राजनीति का नया केंद्र’ बन गया है. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मिले थे.  

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब से एक दलित को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया है, तब से सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार आहत हुआ है.

यह भी पढ़ें: घर खाली करने दिल्ली आए कैप्टन अमरिंदर अब पहुंचे अमित शाह के आवास

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंची है क्योंकि एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया तो वो पूछते हैं कि कांग्रेस में फ़ैसले कौन ले रहा है? दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना उन्हें रास नहीं आ रहा. दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह जी का निवास बना हुआ है.”

सुरजेवाला ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “अमित शाह जी व मोदी जी पंजाब से प्रतिशोध की आग में जल रहे हैं. वे पंजाब से बदला लेना चाहते हैं क्योंकि वे किसान विरोधी काले कानूनों से अपने पूंजीपति साथियों का हित साधने में अब तक नाकाम रहे हैं. बीजेपी का किसान विरोधी षड्यंत्र सफल नही होगा.” 

यह भी पढ़ेंः ‘कैप्टन’ से नवजोत सिद्धू की नहीं बनती, 1996 में भी भिड़ गए थे, जानें तब क्या हुआ था

कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में चुना था. शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने उनसे लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की.

यह भी पढ़ेंः सिद्धू पर भड़के मनीष तिवारी, बोले- पंजाब में अस्थिरता से सिर्फ PAK खुश होगा

हालांकि, पंजाब चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह की इस महत्वपूर्ण बैठक के चलते उनके राजनीतिक भविष्य की योजनाओं को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है और कई राजनीतिक विश्लेषक इसे सिंह के बीजेपी में शामिल होने की संभावना से जोड़कर देख रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः इस्तीफे के बाद नवजोत सिद्धू का पहला वीडियो, बोले- दागियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा