टीम इंडिया अफ्रीका दौरे से पहले प्रैक्टिस करने में जुटी हुई है. टीम का जल्द ही रवाना होना है. सारे खिलाड़ी मुंबई में हैं और क्वारनटीम होंगे. लेकिन टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट का कहना है कि विराट कोहली मंगलवार को टीम के साथ जुड़ सकते हैं. जिसके बाद वह कुछ दिन के लिए क्वारनटीन होंगे और बाद में टीम के साथ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे. ये सब तब हुआ है जब विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीन लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Omicron हुआ घातक, ब्रिटेन में इससे हुई पहली मौत, पीएम बोरिस जॉनसन ने दी चेतावनी

ऐसे में कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे, लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. Insidesport के मुताबिक, टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच में कोई भी दिक्कत नहीं है. विराट कोहली का हर कोई सम्मान करता है, वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, तब एक प्रेस रिलीज़ के जरिए विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था. बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें: नए कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, अफ्रीका दौरे पहले संकट में टीम इंडिया

सौरव गांगुली ने भी अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने खुद विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी. लेकिन विराट ने कप्तानी छोड़ दी, ऐसे में सेलेक्टर्स ने तय किया कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए. इसके बाद सोशल मीडिया और टीवी पर बवाल मचा हुआ है. कोई एक्सपर्ट विराट कोहली को इस तरह से कप्तानी से हटाने पर बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं.