ब्रिटेन में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ये मामला ब्रिटेन से सामने आया है जहां ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कम से कम एक मरीज की मौत इस वैरिएंट से हुई है. उन्होंने बताया कि यह बहुत तेजी से फैला है. हमने ऐसा कभी नहीं देखा.

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि अप्रैल के आखिर तक देश में ओमीक्रॉन से होने वाली मौता का आंकड़ा 25 हजार से 75 हजार तक हो सकता है. वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहाथा कि ओमीक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है और इसके इसे बदलने और कुछ ही दिनों में ब्रिटेन में फैलने वाले प्रमुख वेरिएंट बनने की संभावना है. ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जावेद ने कहा है कि क्रिसमस के दौरान मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं. वैक्सीन के दो डोज से बेहतर है कि तमाम वयस्क तीसरा डोज भी लगवा लें.

यह भी पढें: नए कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, अफ्रीका दौरे पहले संकट में टीम इंडिया

भारत में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में पैर पसार चुके इस वेरिएंट से अब तक 38 लोग संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहला मामले सामने आए, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक और केस पाए गए. ये सभी पांच मरीज हाल ही में विदेश से लौटे थे.

यह भी पढ़ें: ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के समय क्यों परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत? अभिषेक कपूर ने बताया

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की खतरनाक लहर से मुकाबला करने के लिए कोविड बूस्टर शॉट कार्यक्रम की शुरुआत की है. क्योंकि इसके फैलने का दर काफी तेज है.