देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां अब रोजोना रिकॉर्ड कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शुक्रवार को भी दिल्ली में रिकॉर्ड 19 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने यहां वीकेंड यानी सप्ताहंत में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. जो शुक्रवार 16 अप्रैल की रात को रात 10 बजे से शुरु हुआ.

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. वहीं, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने आवश्यक तैयारियां भी की है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के बीच पैसों की नहीं होगी कमी, इन 5 उपायों से करें सही निवेश

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि, दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया है. ज़रूरी कार्य करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने कोविड हेल्प लाइन शूरू किया है. यह हेल्प लाइन पायलट नंबर-01123469900 पुलिस मुख्यालय में प्रारंभ किया गया है.

यानी लॉकडाउन के दौरान किसी को भी परेशानी होती है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की रफ्तार और तेज, दिल्ली-महाराष्ट्र और यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले

वहीं, सरकार ने जरूरी सेवाओं को छुट दी है. इस दौरान जरूरी सेवाएं और मेडिकल सुविधाओं वाले चीज खुले रहेंगे. लेकिन जिन सेवाओं की जरूरत नहीं वह बंद रहेंगे.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.

राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 19,486 रिकॉर्ड नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 141 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.