कोरोना महामारी के बीच कब लॉकडाउन लग जाए और कब नौकरी छूट जाए इसका पता बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता है. मगर इन दोनों परेशानियों से बचने के लिए एक उपाय जरूर किया जा सकता है और वह है जरूरी निवेश जो हमें इस समय करना चाहिए और यही निवेश हमें बुरे समय से बाहर निकाल सकता है. आज का निवेश हमारे भविष्य को सुरक्षित करता है और हमें समाज में उठने-बैठने के लायक बनाता है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, जानें सरकार की क्या है तैयारी?

पैसों का करें सही निवेश- कोरोना महामारी में किसी को भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में अपने पोसों को कहीं भी लॉक-इन पीरियड में निवेश नहीं करें, इससे आपको जरूरत पड़ने पर कभी भी पैसा निकालना आसान हो जाएगा. आप अल्ट्रा शॉर्ट टर्म म्यूचुअल फंड्स या लि्विड फंड्स में SIP कर सकते हैं. यहां इनवेस्ट करने से आपको FD से ज्यादा रिटर्न मिलेगा और जरूरत पड़ने पर आप पैसा निकाल भी सकते हैं. मगर इसके पहले आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं.

जरूरत पर निकालें पैसा- अगर आपको बहुत जरूरत है तभी पैसा निकालिए वरना निवेश करने के बाद कुछ समय तक छोड़ देने से अच्छा रिटर्न मिल जाता है. कभी ज्यादा रिटर्न देने वाले निवेशकों को नहीं छोड़ना चाहिए.

लाइफ इंश्योरेंस जरूर कराएं- कोरोना ने लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी बीमाओं का मतलब बता दिया है. ये आपके बुरे समय में काम आएगा और बीमारी होने पर बिना सेविंग्स के इलाज संभव हो जाता है. हेल्थ इंश्योरेंस आपको सही इलाज तो देता ही है और कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस कराना है तो आपको फायदा ये होगा कि आपको सबसे कम प्रीमियम चुकाना होगा. 

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh 2021: निर्वाणी अखाड़े के महांडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत

बनाएं इमरजेंसी फंड- नौकरी करने वालों को हमेशा आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर आपके पास इमरजेंसी फंड आपकी 5-6 महीने की सैलरी के बराबर का हो तो आप किसी भी बुरे समय से लड़ सकते हैं.

करें कम खर्च- इस कठिन समय में आपसे जितना हो सके खर्च कम करिए. बुरे समय में पैसा आपके ही काम आएगा, अच्छा ये होगा कि आपको किसी से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना की लहर: 24 घंटों में आए 2 लाख 17 हजार से ज्यादा नये केस, एक दिन में हुई 1185 मौत

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं? कैसे जानें